Internet Meaning in Hindi, Internet के उपयोग
आज का युग विज्ञान का युग है इस जमाने में Internet मानव की मूलभूत जरूरतों में से एक बन चुका है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी करना असंभव है ।
अभी आप जिस की मदद से इस आर्टिकल को पढ़ रहा है वह Internet Meaning in Hindi हि है ।
Internet की शुरुआत सन 1970 के दशक से शुरू हुई जिसके खोजकर्ता Vint Cerf थे जिन्हे हम Internet के जनक भी कहते है ।
Internet kya hota hai - इंटरनेट क्या है समझाइए
Internet एक विश्व का सबसे बड़ा जाल है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा Computer Network है यह एक Communication के मानक Protocol के द्वारा संचालित होता है तथा Internet को हिंदी में "अंतरजाल" कहते है ।
अगर सही शब्दों में कहा जाए तो पूरी दुनिया के Mobile , Computer, Tablate इत्यादि का आपस मैं जोड़ना ही एक इंटरनेट है जिसे हम ग्लोबल नेटवर्क भी कहते हैं
Internet ke Prakar - इंटरनेट के प्रकार
प्रत्येक Computer, Mobile, Laptop का एक विशेष IP Address होता है जिसे हम इंटरनेट प्रोटोकॉल Internet Protocol Address भी कहते हैं यह नंबर की फॉर्म में होता है जैसे कि –
![]() |
What is Internet in Hindi, Internet के उपयोग |
103.195.182.132 इस तरह की Number IP Address को याद रख पाना मानव के लिए थोड़ा संकट है इसलिए इसे और भी आसान बनाने के लिए DNS यानी डोमेन नेम सर्वर का निर्माण किया गया जैसे की https://www.computerhindi.in/ एक Domain Name है जिसे मानव को समझ पाना थोड़ा आसान है
इंटरनेट से कैसे जुड़े
हमे Internet से जुड़ने के लिए एक ISP की जरूरत होती है जिसे हम Internet Service Provider कहते हैं इससे हम केवल या Wireless के द्वारा जुड़ सकते है
Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi Language
Uses of Internet in Hindi - इंटरनेट के उपयोग
आज का युग विज्ञान का युग है आजकल हर एक जगह Internet का इस्तेमाल किया जा रहा है आइए दृष्टि डालते हैं ।
आप जानते हैं Internet के कुछ प्रमुख क्षेत्र जहां Internet का बहुत उपयोग किया जाता है ।
1. शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग
शिक्षा के क्षेत्र में Internet का बहुत बड़ा हाथ है इंटरनेट में शिक्षा को सुलभ बना दिया है एवं विद्यार्थी जीवन पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा आसान हो गया है Internet की वजह से ऑनलाइन शिक्षा का आदान-प्रदान हो पाना संभव हुआ है । यदि आज के समय में विद्यार्थी के पास Internet है तो वह किसी भी सवाल को आसानी से Internet के माध्यम से समझ सकता है और उसे हल कर सकता है । इंटरनेट ऑनलाइन मीटिंग में अध्यापकों और विद्यार्थियों के बीच की दूरी को कम कर दिया है । हम कह सकते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में Internet का बहुत बड़ा योगदान है।
![]() |
Internet Meaning in Hindi | Advantages and Disadvantages of Internet |
2. संचार एवं संवाद के क्षेत्र में इंटरनेट
Internet ने लोगों को आपस में बांध रखा है ।चाहे वह कितनी भी दूर क्यों ना हो इंटरनेट के माध्यम से उस से संवाद किया जा सकता है । तथा उससे दर्शनिक वार्तालाप भी किया जा सकता है । आजकल कुछ सेकंड में वीडियो कॉल करके बात की जा सकती है । संचार के क्षेत्र में भी इंटरनेट का एक महत्वपूर्ण योगदान है जहां पहले ये पता करना बहुत मुश्किल था कि विश्व के अन्य हिस्सों में क्या हो रहा है इंटरनेट टेलीविजन पत्रिका ने इसे सुगम बना दिया है
3. व्यापार के क्षेत्र में इंटरनेट
Internet की वजह से ही डिजिटल मार्केटिंग का हो पाना संभव हुआ है जिसके द्वारा हम सामान को खरीद भेज सकते हैं । जोकि ग्राहक को बेहतर गुणवत्ता एवं कम मूल्य पर वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो जाती Internet के कारण ही करोड़ों उत्पादक, क्रेता, विक्रेता करीब आए है
4. मीडिया के क्षेत्र में इंटरनेट
आजकल हर कोई Facebook, Instagram, Twitter, Whatsapp यूज करता है जोकि इंटरनेट की एक बहुत बड़ी देन है । जिसकी वजह से लोगों की आपसी दूरियां कम हुई है इसकी वजह से किसी भी बात को आसानी से एक दूसरे के पास पहुचाया जा सकता है । तथा मीडिया के माध्यम से भी पूरी दुनिया के बारे में जान सकते हैं अतः हम कह सकते हैं कि मीडिया के क्षेत्र में Internet का बहुत बड़ा योगदान है
Disadvantages of Internet Images - इंटरनेट के नुकसान क्या है
अगर किसी चीज से हमें फायदे तो हमें कहीं ना कहीं उससे नुकसान भी होते हैं Internet से भी हमें कई नुकसान है तो आइए देखते हैं।
1. समय की बर्बादी
![]() |
What is Internet in Hindi, Internet के उपयोग |
आजकल हर एक जगह लोग सोशल मीडिया का यूज करते हैं लेकिन इसका हद से ज्यादा यूज करने से लोग अपना समय बर्बाद करते हैं तथा इसकी वजह से उनकी अपने मित्र जनों से दूरियां बढ़ जाती है Social Media पर समय बिताना गलत नहीं है पर जरूरत से ज्यादा समय बिताना गलत है क्योंकि इससे लोग इसके आदी हो जाते हैं ।
2. स्वयं की जानकारी की हानि
कई बार हम हालत Application या Software Install कर लेते या गलत लिंक पर क्लिक करने से हमें हैक किया जा सकता है जिससे हमारी प्राइवेसी को खतरा है ।
3. धन की खर्ची
आजकल कुछ भी फ्री नहीं है इसी तरह हमें Internet का इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने Internet Service Provider से सर्विस प्लान खरीदना पड़ता है । जिसके लिए हमे उसे कुछ पैसे देने होते हैं जिससे हमें धन की हानि होती हैं ।
![]() |
What is Internet in Hindi, Internet के उपयोग |
4. साइबर क्राइम
Internet की वजह से साइबरक्राइम बढ़ गया है जिससे लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है एवं इसमें कई इलीगल कार्य किए जाते हैं जिनके बारे में सरकार को जानकारी नाही होती ।
अतः हम क्या सकते हैं Internet से हमें फायदे होने के साथ - साथ कई नुकसान भी है
उपसंहार
Internet का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। Internet में मानव जीवन को सुगम बना दिया है लेकिन किसी चीज का बहुत ज्यदा इस्तेमाल हमारे लिए बुरा हो सकता है । इसलिए जरूरत से ज्यादा Internet पर समय ना बिताए