Computer ka Full Form Hindi Mein
![]() |
Computer ka Full Form in Hindi - कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है? |
Computer ka Full Form Hindi (कंप्यूटर का हिंदी नाम)
Computer ka Pura Naam Commonly Operated Machine Particularly Used for Technology Education and Research है | मानव सभ्यता के इतिहास में हुए महत्वपूर्ण वैज्ञानिक आविष्कारों में Computer का विशेष स्थान है | यह उन प्रमुख अविष्कारों में से एक माना जाता है जिन्होंने मानव सभ्यता के इतिहास और विकास को एक नई दिशा प्रदान की Computerका आज हमारे समाज पर महत्वपूर्ण और व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है |
Computer ka Full Form in Hindi (कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है)
Computer ka Hindi Naam अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक है Computer आज हमारे जीवन के लगभग हर क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है या करने की तैयारी में है रोज मर्रा के कार्यो में Computer का अधिक उपयोग किया जाता है हर महीने कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से तथा Computer से तैयार किया गया बिजली और टेलीफोन का बिल हमारे घर पर आता है पाठशाला और विश्वविद्यालयों के छात्र अपने परीक्षा परिणाम Computer द्वारा बनाई अंक सूचियों से आते हैं रेल तथा बस के टिकट तथा हवाई यात्रा के टिकट तथा अब तो सिनेमा हॉल के टिकट अब घर बैठे ही Internet के माध्यम से रिजर्व किए जा सकते हैं |
Computer ka Mahatva in Hindi (कंप्यूटर का महत्व)
कंप्यूटर का हमारे जीवन में बहुत महत्तव है बच्चे तथा बड़े अपने घर में Computer Games खेलते ही नजर आते हैं नौजवान लोग तो अब अपनी आवश्यकता का सामान प्रेस इलेक्ट्रॉनिक सामान किताबें तथा घरेलू सामान अब कंप्यूटर पर ऑनलाइन आर्डर करते हैं बच्चे भी अब आइसक्रीम पिज्जा तथा बर्गर इत्यादि घर बैठे ऑर्डर कर रहे हैं कंप्यूटर का प्रयोग घर पर फिल्म देखने संगीत सुनने डिजिटल फोटो एल्बम तैयार करने वीडियो फिल्म का संपादन करने में घर का बजट तैयार करने इत्यादि में बहुत हो रहा है कार्यालय अस्पतालों कारखानों पात्रता माध्यमिक साला उच्च शिक्षण संस्थानों बीमा संस्थानों डाक तार विभाग रिसर्च संस्थानों एवं बैंक में कंप्यूटर का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और शीघ्र ही हमारे जीवन में कई नए क्षेत्र में इसके प्रभावित क्षेत्र बनने वाले हैं यह कहा जा सकता है कि हर शिक्षित व्यक्ति को बुनियादी विषयों के साथ Computer की कार्य प्रणाली तथा उसके अनुप्रयोगों का अध्ययन करना चाहिए इसके बिना शिक्षा अधूरी है |
Computer ka Parichay in Hindi (कंप्यूटर का परिचय)
सरल शब्दों में कहा जाए तो कंप्यूटर एक Electronic उपकरण है इसका मुख्य कार्य यूजर के द्वारा किए गए Data को प्रोसेस करना तथा उसका Output User को प्रदान करना होता है |
Computer शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के कंप्यूटर Computer शब्द से हुई है जिसका अर्थ होता है गढ़ना करना | प्रारंभ में Computer का उपयोग मूल रूप से गणना आत्मक कार्यों के लिए ही हुआ परंतु आज उसका कार्य क्षेत्र काफी विस्तृत और व्यापक हो चुका है | मौसम की भविष्यवाणी हो या मशीनों बिल्डिंगों की डिजाइन चंद्रमा या किसी अन्य ग्रह पर जाने वाले यान की दिशा निर्धारित करना हो या किताबों और अखबारों की छपाई संगीत कंपोज या रिकार्ड करना हो या किसी वीडियो फिल्म का संपादन कंप्यूटर अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है
बीमारी का सूचक परीक्षण और विश्लेषण हवाई जहाज में सीट बुकिंग फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की मासिक तनख्वाह की गणना एवं अकाउंटिंग जैसे कई अन्य कार्य करने में भी Computer सक्षम है इससे स्पष्ट होता है कि हालांकि प्रारंभ में कंप्यूटर को जटिल अंकित घटनाओं के शीघ्र हल के लिए ही बनाया गया था पर आगे चलकर यह ऐसी आवश्यकताओं की पूर्ति भी करने लगा जो अगड्तीय थी | अतः यह कहना कि Computer से तेजी से गणना करने वाला उपकरण है सही नहीं है |
आज Computer पर किए जाने वाले कार्यों में 80% से अधिक अगड्तीय कार्य होते हैं | अतः हम Computer को सिर्फ गड़क कहने के बदले इंफॉर्मेशन या सूचना के आधार पर गणना करने वाला उपकरण कह सकते हैं और इसका मूल काम टाटा और सूचना प्रोसेसिंग करना है चाहे वह गणितीय हो या आगढ़तीय | कंप्यूटर को महज एक गणना करना करने वाला उपकरण मानना उसकी क्षमता को 80% कम करके आंकना है |
Conclusion (उपसंहार)
आज दुनिया के हर एक कोने में Computer का उपयोग किया जा रहा है Computer मानव जीवन के लिए एवं मानव विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बन चुका है | अतः हम कह सकते हैं की Computer के बिना कई कार्य को करना मुश्किल तथा असंभव है