Mini Computer Images | Picture of Mini Computer

Mini Computer Images


Mini Computer Images | Picture of Mini Computer
Mini Computer Images | Picture of Mini Computer

Mini Computer Definition - Mini Computer क्या है

    सामान्यतः इन कंप्यूटर का प्रयोग मध्यम आकार के व्यवसायिक इंजीनियरिंग संस्थानों में होता है यह माइक्रो कंप्यूटर की तुलना में अधिक कार्य क्षमता वाले होते हैं सबसे पहला Mini Computer पीडीपी 8 एक रेफ्रिजरेटर के आकार का तथा $18000 कीमत का था जिसे डिजिटल इक्विपमेंट्स कॉरपोरेशन ने 1965 में तैयार किया था 

    Mini Computer Photo

    Mini Computer Photo
    Mini Computer Photo

    Mini Computer की कीमत माइक्रो कंप्यूटरों से अधिक होती है इसलिए यह व्यक्तिगत रूप से नहीं खरीदे जा सकते इन्हें छोटी या पद्य बिस्तर की कंपनियां काम में लेती है इस कंप्यूटर पर टर्मिनल जोड़कर एक समय में एक से अधिक व्यक्ति काम कर सकते हैं Mini Computer में एक से अधिक सीपीयू हो सकते हैं लेकिन मेमोरी और गति माइक्रो कंप्यूटर से अधिक और मेनफ्रेम कंप्यूटर से कम होती है अतः यह मेनफ्रेम कंप्यूटर से सस्ते होते हैं

    Mini Computer Features

    मध्यम स्तर की कंपनियों में Mini Computer ही उपयोगी माने जाते हैं यद्यपि अनेक व्यक्तियों की लिए अलग-अलग माइक्रो कंप्यूटर लगाना भी संभव है परंतु यह अधिक महंगा पड़ता है इसके अलावा अनेक माइक्रो कंप्यूटर होने पर होली के रखरखाव बा मरम्मत की समस्या बढ़ जाती है इन स्थानों पर Mini Computer केंद्रीय कंप्यूटर के रूप में कार्य करता है और इससे कंप्यूटर के संसाधनों का साझा हो जाता है एक मध्यम स्तरीय कंपनी Mini Computer का प्रयोग निम्नलिखित कार्यों के लिए कर सकती हैं

    Mini Computer के उपयोग - Mini Computer Uses

     संस्थागत रिसोर्स प्लैनिंग

    कर्मचारियों के वेतन पत्र तैयार करना

    वित्तीय खातों का रखरखाव

    लागत विश्लेषण

    ग्राहक संबंध प्रबंध

    बिक्री विश्लेषण

    उत्पादन योजना

    इंटरनेट सर्वर के रूप

    मिनी कंप्यूटर के अनुप्रयोग यातायात में यात्रियों के लिए आरक्षण प्रणाली का संचालन और बैंकों में बैंक के कार्य हैं

    Rohit kushwah

    Hello Dosto, Hamare Blog Par Apka Swagat Hai. Mera Name Rohit kushwah Hai Or Ye Computerhindi.in Mera Blog Hai. Hmare Blog Par Apko "Computer" Se Judi Sabhi Jankari Hindi Me Di Jayedi.

    Post a Comment

    Please Do Not Any Spame Comment

    Previous Post Next Post